UP Ghazipur Encounter News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एनकाउंटर की घटनाओं को लेकर जबर्दस्त चर्चा है. सुलतानपुर में 28 अगस्त को सर्राफा कारोबारी के यहां हुई डकैती के बाद दो एनकाउंटर्स ने खूब सुर्खियां बंटोरी हैं. यूपी एसटीएफ ने इस मामले के दो आरोपियों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को करीब 19 दिनों के अंतराल में मार गिराया है. पहले 5 सितंबर को मंगेश का एनकाउंटर हुआ और फिर 23 सितंबर को अनुज का. अभी ये मामला शांत हुआ नहीं था कि गाजीपुर जिले में एक और एनकाउंटर हुआ है. गाजीपुर में STF ने मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर किया है. मुठभेड़ में घायल हुए मोहम्मद जाहिद की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ये मोहम्मद जाहिद कौन था? इसपर ऐसे क्या आरोप थे, जिसकी वजह से ये फरार था और फिर मुठभेड़ में मारा गया?
कौन था मोहम्मद जाहिद?
मोहम्मद जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था. यह अपराधी 19/20 अगस्त की रात में हुई 2 आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित था. जाहिद पर अपहरण,मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज थे. आपको बता दें कि आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद की ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब के तस्करों ने मार डाला था. इसी मामले में पुलिस जाहिद को खोज रही थी. मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़, बिहार का रहने वाला था.
यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दिलदार नगर क्षेत्र के मोहम्मदपुर और खुशीनगर के बीच यह मुठभेड़ हुई. इसी में जहिद मारा गया. पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया. आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया. इसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल बदमाश को इलाज के लिए CHC भदौरा लाया गया. वहां से उसे गाजीपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जाहिद के साथ एक बदमाश और था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. जाहिद पर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं.
RPF सिपाहियों की बेरहमी से हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 19/20 अगस्त की रात में में आरपीएफ़ के दो सिपाही जावेद ख़ान और प्रमोद रेल नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. दोनों आरक्षियों की मौत हो गई. इस केस में मोहम्मद ज़ाहिद आरोपी था. इस एनकाउंटर के दौरान दो पुलिस वाले भी गोली लगने से घायल हुए हैं.
इस मामले में जाहिद के एनकाउंटर के अलावा प्रेमचंद वर्मा, विनय, पंकज, बिलेन्द्र पासी, रवि कुमार और रवि की गिरफ्तारी भी पहले हो चुकी है. इनमें से कुछ को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया था.
ADVERTISEMENT