Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां एक देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्या का कारण केवल मजाक था, जिससे आरोपी इतना आहत हुआ कि उसने वारदात का प्लान बना डाला. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे और ईंट को भी जब्त कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पडमई गांव की है. तीन नवंबर को गांव में महिला आशा देवी का शव घास और पत्तियों के ढेर में छिपा हुआ पाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की जो वजह बताई, वह चौंकाने वाली थी.
भाभी के मजाक से नाराज हुआ देवर
पुलिस के अनुसार, मृतका आशा देवी रिश्ते में आरोपी सुनील की भाभी लगती थी. आशा अक्सर सुनील के साथ मजाक करती थी, जिसमें वह मजाक-मजाक में अपने छोटे बेटे को सुनील का बेटा कहती थी और कभी-कभी शादी की बात भी छेड़ती थी. आशा ने एक दिन सुनील की मां से भी मजाक करते हुए कहा कि सुनील उसे अपना सारा पैसा देता है. इस बात से सुनील की मां नाराज हो गईं और सुनील को डांटने लगीं. इसी बात से सुनील के मन में आशा के प्रति गहरी नाराजगी बैठ गई.
हत्या की साजिश और घटना की रात
सुनील ने अपनी भाभी को कई बार मजाक करने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. इससे आहत होकर उसने आशा की हत्या करने की ठान ली. पुलिस के दावे के अनुसार, वारदात की रात को सुनील छत के रास्ते आशा के घर में घुसा. रात के वक्त, जब आशा सो रही थी, उसने डंडे से उसके सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद सुनील ने उसे घसीटकर घर के बाहर ले जाकर ईंट से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसे घास और पत्तियों के ढेर में छिपा दिया.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की. एसपी अंकुर अग्रवाल ने कई पुलिस टीमों को मामले की जांच में लगाया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे और ईंट को भी बरामद किया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.
एएसपी बांदा शिवराज ने बताया कि आरोपी सुनील ने महज मजाक को गंभीरता से लेते हुए यह जघन्य अपराध कर डाला. फिलहाल, आरोपी को जेल भेजकर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.
ADVERTISEMENT