मुरादाबाद: खनन माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, 5 जवान जख्मी, एक महिला की मौत, जानें मामला

यूपी तक

• 05:27 PM • 12 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) में बुधवार को खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. खनन माफियाओं…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) में बुधवार को खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी खनन माफियाओं पर जवाबी फायरिंग की. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि उत्तराखंड के जसपुर गांव की एक महिला की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, 50 हजार के ईनामी खनन माफिया जफर का मुरादाबाद पुलिस पीछा कर रही थी.सपीछा करते-करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर गांव में दाखिल हो गया. इसके बाद जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी की खनन माफिया पर जवाबी फायरिंग की.

फायरिंग में 5 पुलिसकर्मियों घायल हो गए हैं, जबकि जसपुर गांव की एक महिला की मौत हो गई है. घायल पुलिसकर्मियों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इधर, महिला की मौत के बाद जसपुर गांव के अक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को बंधक बना लिया है. पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे.

जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. वहीं उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी समझा रहे हैं.

डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि 50 हजार का ईनामी खनन माफिया जफर गैंगस्टर मामले का आरोपी है. जफर मुरादाबाद से भागकर उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में घुस गया था, वहां हमारी पुलिस टीम पहुंची.

उन्होंने आगे बताया कि सूचना है कि वहां पुलिस टीम को बंधक बनाया गया है. बंधक बनाने के बाद पुलिसकर्मियों के असलहे भी छीने गए हैं. हमारी टीम ने बताया कि वहां फायरिंग भी गई थी, जिसमें हमारे 2 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि 3 अन्य घटना के दौरान जख्मी हो गए हैं. कुल मिलाकर 5 घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुरादाबाद: SP सांसद एसटी हसन ने नेताजी के निधन पर जताया शोक, अखिलेश पर भी कह दी ये बात

    follow whatsapp