उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आठ साल की एक बच्ची के साथ गुरुवार को उसके स्कूल के एक शिक्षक और प्रबंधक ने कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है.
बच्ची ने स्कूल से घर आने के बाद अपने माता-पिता को ‘आप बीती’ सुनाई. इसके बाद उसके पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है.
मथुरा में छात्रा ने भागवताचार्य और उसके एक साथी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया
ADVERTISEMENT