उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कथित तौर पर वाईफ स्वैपिंग की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पीड़ित पत्नी ने न्यायालय के माध्यम से अपने पति और देवर पर मुकदमा दर्ज कराया है. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की दूसरी शादी गुरुग्राम में सौरभ डुडेजा नाम के व्यक्ति से 14 जनवरी 2021 को हुई थी. शिकायत के मुताबिक शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन एक दिन उसका पति शॉपिंग के बहाने धोखे से पत्नी को वाइफ एक्सचेंज पार्टी (पत्नियों की अदल-बदल वाली पार्टी) में दिल्ली ले गया.
ADVERTISEMENT
पीड़िता का आरोप है कि वहां उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया. आरोप ये भी है कि उसके बाद वाईफ एक्सचेंज पार्टी में जाने से इंकार करने पर पति ने उसके साथ कुकर्म की घटना को भी अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके देवर शुभम डुडेजा ने भी उसके साथ कई बार रेप किया. पति से शिकायत की तो उसने कहा देवर की अभी शादी नहीं हुई, और जब तक उसकी शादी नहीं होती तब तक ऐसे ही रहना पड़ेगा.
इस दौरान पीड़िता के साथ कई बार मार-पिटाई करने का आरोप भी लगाया गया है. पीड़िता द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो पति सौरभ डुडेजा ने उसे गुरुग्राम में एक अलग किराये का कमरा लेकर दे दिया. आरोप है कि उसके देवर ने वहां जाकर भी उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. पुलिस से शिकायत करने पर देवर ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी तक दे डाली. पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत मुजफ्फरनगर एसएसपी और थाना पुलिस से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कोर्ट के आदेश का बाद दर्ज हुआ केस
इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. तब जाकर इस मामले में एसीजेएम-1 कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पति सौरभ डुडेजा और देवर शुभम डुडेजा के विरुद्ध धारा 376,307,323.504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
इस मामले में सीओ मंडी हिमांशू गौरव ने बताया की थाना नई मंडी में एक महिला द्वारा अपने पति और ससुराल वालो के विरुद्ध उत्पीड़िन सम्बंधित कुछ गंभीर आरोप लगाएं गए हैं. माननीय न्यायालय के आदेशानुसार थाना नई मंडी पर धारा 376,307,323.504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT