Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कथित तौर पर एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए खेत की झाड़ियों में फेंक दिया और भाग गई. इसके बाद खेत से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और नवजात बच्ची को झाड़ियों से निकाला. गांव वालों की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह स्वस्थ बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह पूरा मामला हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र के नवैनी गांव से सामने आया है. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि मां ने जैसी ही बच्ची को जन्म दिया होगा वह उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक कर चली गई. अगर सुबह महिला खेत में न गई होती और उसे बच्ची के रोने की आवाज ना सुनाई देती तो उस बच्ची की जान को खतरा हो सकता था. गांव की रहने वाली इंद्र कुमारी ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है.
इस घटना के सामने आने के बाद से ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. ग्रामीणों का मानना है कि देवी मां की कृपा से ही बच्ची की जान बच सकी है. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस पूरे मामले पर उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राठ के अधीक्षक अखिलेश कुमार का कहना है कि नवजात बच्ची मिलने और उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है. बच्ची मिलने की सूचना मिलते ही नगर के तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए हैं और बच्ची को गोद लेने की कोशिश कर रहे हैं.
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया की इस बच्ची को कई लोग गोद लेना चाहते है. मगर उन्होंने बाल संरक्षण इकाई को सूचना दे दी है. जल्दी ही बाल संरक्षण इकाई अस्पताल में पहुंच कर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में ले लेगा जहां उसका इलाज करवाने के बाद गोद देने पर विचार किया जाएगा.
हमीरपुर: निकाह के एक दिन बाद पैदा हुआ बच्चा, पत्नी को हॉस्पिटल में छोड़कर पति हुआ फरार
ADVERTISEMENT