नोएडा: भाई को राखी बांधने जा रही 8 साल की मासूम को सांड ने उठाकर पटका, मौत

भूपेंद्र चौधरी

• 08:20 AM • 12 Aug 2022

नोएडा में आवारा पशु की खौफ जिसने भी देखा उसके सांसें रुक गईं. पिता के साथ घर के पास में ही भाई को राखी बांधने…

UPTAK
follow google news

नोएडा में आवारा पशु की खौफ जिसने भी देखा उसके सांसें रुक गईं. पिता के साथ घर के पास में ही भाई को राखी बांधने जा रही 8 साल की मासूम पर सांड ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में पिता ने उसे बचाने की कोशिश की पर सांड ने उसको भी घायल कर दिया. जैसे-तैसे मासूम को बचाकर पिता अस्पताल ले गया. पिता पूरे समय रोत-रोते यही पूछता रहा कि मेरी गुड़िया कैसी पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही मासूम ने दर्द से चीख-चीखकर दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर का है. गुरुवार दोपहर 8 वर्षीय जैकलीन अपने पिता संतोष कुमार के साथ पास में रहने वाले अपने चाचा के घर पैदल राखी बांधने जा रही थी. गली में दो सांड आपस मे भीड़ गए.

एक सांड ने मासूम जैकलीन पर हमला कर उसे पटक दिया, जिस कारण जैकलीन बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद मासूम जैकलीन को पिता संतोष कुमार सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

यही सांड इससे पहले भी ले चुका है जान

पुलिस ने बच्ची के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि सांड ने इससे पहले भी एक व्यक्ति के ऊपर हमला किया था जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. प्राधिकरण को कई बार शिकायत देने के बावजूद आवारा सांडों को नहीं पकड़ा गया है.

वहीं थाना सेक्टर 49 पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि दोपहर में 8 वर्षीय बच्ची सांड के हमले में घायल हो गयी. बच्ची के सिर में सिंग लग जाने ये उसकी स्थिति नाजुक थी. इलाज के दौरान बच्ची की मौत गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है.

बागपत में छुट्टा सांड का आतंक! सड़क पार कर रहे युवक को हवा में उछालकर पटका, वीडियो वायरल

    follow whatsapp