उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida crime News) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप भी सिहर जाएंगे. एक पिता ने परिवारिक विवाद में अपनी 6 वर्षीय बच्ची के शरीर पर माचिस की तिल्ली से जगह-जगह दाग दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने आरोपी पिता के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता गणेश का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी एक बेटी को लेकर घर से चली गई, जबकी एक बेटा और बेटी को गणेश के पास छोड़ दिया.
इसी दौरान बुधवार, 31 अगस्त को बच्ची पड़ोस में सेक्टर-21 निवासी राजेश रांगरा के पास गयी और बताया कि उसके पिता उसके शरीर पर माचिस की तिल्ली से दागते हैं.
शरीर पर निशान देखने के बाद राजेश रांगरा ने चाइल्ड हेल्पलाइन से शिकायत की. उसके बाद राजेश रांगरा ने आरोपी पिता गणेश के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करवाया. आरोपी पिता गणेश फरार है ,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
वहीं थाना सेक्टर-20 के SHO मनोज कुमार ने बताया कि सेक्टर-21 के रहने वाले राजेश रांगरा ने आरोपी पिता गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले 6 वर्षीय बच्ची बुधवार को आई और अपने पिता गणेश के द्वारा उसे माचिस की तिल्ली से दागने के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया है.
नोएडा: ट्विन टावर विध्वंस के बाद एटीएस विलेज सोसायटी के फ्लैट्स और खंभों में आई दरारें?
ADVERTISEMENT