गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है.
ADVERTISEMENT
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस नोएडा सेक्टर-33 के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध आते दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे.
वर्मा ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी गोलियां चलाई जो विनोद और भारत नामक दो आरोपियों के पैर में लगी जबकि उनका तीसरा साथी विजय मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में विजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से विभिन्न जगहों से लूटी गई छह सोने की जंजीर, दो देसी तमंचा, लूट में प्रयुक्त होने वाली पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा के विभिन्न इलाकों में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
नोएडा: सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 21 अगस्त की गई
ADVERTISEMENT