प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोएडा आगमन और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की 35 टीमों ने सेंट्रल नोएडा जोन में 225 हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की समीक्षा और उनके ठिकानों की जांच की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस को चेकिंग के दौरान 144 हिस्ट्रीशीटर शांत और उपस्थित पाए गए, 36 हिस्ट्रीशीटरों की जेल में होने की बात पता चली जबकि 37 हिस्ट्रीशीटर लापता मिले. वहीं, आठ ऐसे हिस्ट्रीशीटर भी थे, जिनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) के नेतृत्व में एडीसीपी (सेंट्रल) और डीसीपी (क्राइम) ने सेंट्रल नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की समीक्षा और सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया.
गौरतलब है कि पुलिस की यह कार्रवाई 20 नवंबर की रात को सेंट्रल नोएडा जोन के थाना फेस 2, फेस 3, ईकोटैक-3, सूरजपुर और बिसरख इलाके में अंजाम दी गई. वहीं, लापता पाए गए हिस्ट्रीशीटरों की तलाश में पुलिस की विशेष टीमों को लगाया गया है.
नोएडा में पुलिस ने पकड़ा अवैध इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज, इंटरनेट से हो रहा था बड़ा खेल
ADVERTISEMENT