Pilibhit news: दिल्ली में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के 18 लाख रुपए उड़ाकर एक ढोल में छुपाकर पीलीभीत के अपने घर में रखे. बाद में दिल्ली पुलिस और पीलीभीत पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के घर से ढोल बरामद किया. इसे फोड़ने पर इसमें से नगदी बरामद हुई. इसके बाद आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक पवन कुमार शर्मा नाम का आरोपी थाना बिलसंडा क्षेत्र के पसगवां का रहने वाला था. आरोपी युवक दिल्ली में रहकर कारोबारी बीके सब्बरवाल के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था. 2 नवंबर की शाम को पवन बीके सब्बरवाल को मीटिंग में लेकर दिल्ली में कनॉट प्लेस गया था. यहां गाड़ी पार्क करने के बहाने से गाड़ी में रखे 20 लाख रुपये व गाड़ी की चाबी लेकर भाग निकला.
इसके बाद बीके सब्बरवाल ने दिल्ली के बाराखंभा रोड थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी पवन की गिरफ्तारी और पैसों की बरामदगी के लिए थाना बिलसंड़ा पुलिस को सूचित किया. दिल्ली पुलिस और थाना बिलसंडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
जब आरोपी से रुपयों के बारे में पूछा गया तो वह काफी देर तक पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने रुपए एक ढोलक में होने की बात कही. ढोलक को तोड़कर 18 लाख रुपये बरामद किए गए. आरोपी ने बताया कि उसने बाकी के 2 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने बताया कि आरोपी के घर से ढोल हासिल कर 18 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेकर चली गई है.
ADVERTISEMENT