उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पैगांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
मथुरा देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया कि मरने वाले की पहचान रामवीर सिंह के रूप में की गई है और वह कोसीकलां थाना क्षेत्र में कोकिलावन स्थित शनिदेव धाम पर दर्शन करने गए थे, जहां घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावारों ने उनपर गोलीबारी कर दी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ग्रामीणों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिर पहुंचते ही परिक्रमा मार्ग में पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने रामवीर पर ताबड़तोड़ गोलिबारी कर दी और उनके सिर में चार गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रामवीर सिंह छाता से बीजेपी उम्मीदवार के प्रस्तावक थे.
कोसीकलां थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
बता दें कि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
ADVERTISEMENT