Prayagraj Police: संगमनगरी प्रयागराज में अपराधी बेखौफ हैं. उन्हें पुलिस का बिल्कुल डर नहीं है. अपराधी अपराध कर फरार हो जाते हैं और पुलिस उनके पीछे भागती रहती है. ताजा मामला कर्नलगंज थाना इलाके का है, जहां नकाबपोश तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक लोहा व्यापारी से असलहे के बल पर 6 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और विरोध करने पर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. उसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. बता दें कि बदमाशों की लूट की वारदात वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और ललित गुप्ता की दुकान पर बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश उस समय पहुंचे जब दोनों व्यापारी अपनी दुकान बंद करने जा रहे थे. बता दें कि इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी से तमंचे के बल पर 6 लाख रुपये लूट लिए.
लूट की खबर से इलाके में सनसनी मच गई. सरेराह बदमाश लोहा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त है.
मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
प्रयागराज: IIIT के छात्रों ने बनाया ऐसा ड्रोन जो बीमार फसलों की पहचान कर छिड़केगा दवा
ADVERTISEMENT