फॉर्च्यूनर में आता और कांड कर चला जाता, संभल में बिजनौर का परिवार दबोचा गया तो पता चली ये कहानी

अभिनव माथुर

• 10:50 AM • 21 Aug 2024

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक पूरे के पूरे परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस परिवार के बारे में जो खुलासा किया है, उसे जान हर कोई सकते में हैं.

Sambhal

Sambhal

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक पूरे के पूरे परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस परिवार के बारे में जो खुलासा किया है, उसे जान हर कोई सकते में हैं. दरअसल ये पूरा परिवार चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. ये परिवार फॉर्च्यूनर कार में बैठकर चेन स्नेचिंग करता और फरार हो जाता. मगर अब पुलिस ने इन परिवार के सदस्यों को पकड़ लिया है.संभल पुलिस ने इस फैमिली गैंग में शामिल युवक, उसकी पत्नी, मां और बहन को लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 10 लाख रुपए कीमत का 7 तोला सोना भी बरामद किया है. 

यह भी पढ़ें...

पूरा परिवार शामिल था अपराध में

दरअसल पिछले दिनों बाजार में शॉपिंग करने गई धनारी थाना इलाके की निवासी महिला के साथ कुछ महिलाओं ने मिलकर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. चेन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

इसी बीच 19 अगस्त के दिन एक बार फिर इस गैंग ने बाजार में घटना को अंजाम देने की कोशिश की. ये परिवार फॉर्च्यूनर में आया और घटना को अंजाम की कोशिश करने लगा. मगर पुलिस ने इस बार इन सभी को दबोच लिया. 

बिजनौर का है पूरा परिवार

पुलिस ने जिस परिवार को गिरफ्तार किया है, वह बिजनौर का रहने वाला है. इस परिवार का युवक, उसकी पत्नी, मां और बहन, चारों इन घटनाओं को मिलकर अंजाम देते थे और फिर लग्जरी कार में बैठकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस फैमिली गैंग में शामिल युवक मोहन, पत्नी मनीषा, मां विमलेश और बहन ममता को पकड़ लिया है. इनके पास से लाखों के जेवरात सहित लग्जरी फार्चूनर कार भी बरामद की गई है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया, पिछले दिनों गुनौर में ई रिक्शा में सवार महिलाओं के साथ  चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान फॉर्च्यूनर कार भी संदिग्ध पाई गई थी. इसी बीच 19 अगस्त को एक बार फिर उसी फार्चूनर लग्जरी कार में सवार होकर महिलाओ के आने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम एक्टिव हो गई. जैसे ही पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया. 

    follow whatsapp