Shaista Parveen News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को अब उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच में अहम जानकारी मिली है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटरों के साथ पार्टी करी थी. आरोप है कि पार्टी में शाइस्ता ने शूटर्स को 1.20 करोड़ रुपये बांटे थे. साथ ही यह भी कहा था कि जरूरत पड़ने पर पैसे और भी दिए जाएंगे, लेकिन काम में कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश साबरमती जेल से अतीक ने बनाई थी, जिसको अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शाइस्ता परवीन को दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर्स ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन जानू’ रखा था.
ADVERTISEMENT
उमेश पाल हत्याकांड के लिए बनी थीं 2 टीमें
उमेश पाल हत्याकांड के लिए 2 टीम में शूटर बांटे गए थे. A टीम में उस्मान गैंग को आगे किया गया था और B टीम बैकअप प्लान के लिए तैयार रखी गई थी, जिसमें असद मोहम्मद गुलाम और साबिर रखे गए थे. गुड्डू मुस्लिम को बमबाजी करके दहशत फैलाने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के लिए विजय चौधरी उर्फ उस्मान (A टीम) ने सामने से हमला शुरू किया था, लेकिन वह लड़खड़ा गया जिसके बाद B टीम ने बैकअप संभाला और उमेश पाल पर हमला बोला.
आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले लखनऊ जेल में उमर को पूरे प्लान कि जानकारी साझा की गई थी. सूत्रों के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड के लिए तैयार किए गए शूटरों ने शाइस्ता परवीन के सामने उमेश पाल हत्याकांड का डेमो भी करके दिखाया था.
शाइस्ता अभी भी पकड़ से फरार
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है. शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार जुटी हुई हैं. शाइस्ता को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. एसटीएफ और पुलिस की टीम शाइस्ता की तलाश में मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़ , कौशांबी समेत कई अन्य शहरों में छापे मार रही है. शाइस्ता के साथ ही पुलिस को अशरफ की पत्नी जैनब की भी तलाश है.
ADVERTISEMENT