प्यार, बॉयफ्रेंड और मर्डर... सड़क किनारे युवती का मिला था अधजला शव, पुलिस ने जांच की तो रह गई हैरान

उस्मान चौधरी

• 02:04 PM • 06 Feb 2024

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रेम संबंधों के कारण मामा ने अपनी भांजी को मौत के घाट उतार दिया है.

UPTAK
follow google news

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रेम संबंधों के कारण मामा ने अपनी भांजी को मौत के घाट उतार दिया है. युवती की हत्या करने के बाद मामा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उपले के बिटोरे में रखकर आग लगा दी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना आरोप भी कूबूल कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

मामा ने की भांजी की हत्या

बता दें कि मेरठ के भावनपुर के छिलौरा गांव में सोमवार को उपले के बिटोरे में एक युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस, युवती की पहचान करने में जुट गई थी. इसके बाद युवती की पहचान तृषा (21)के रूप में हुई. पुलिस से जब इस घटना जांच की तो पता चला की युवती मामा के घर गई हुई थी. पुलिस ने मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. 

प्रेम संबंध से था नाराज

वही इस मामले का खुलासा करते हुए मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि, 'थाना भावनपुर के अंतर्गत कल सुबह एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. जिसके बाद उसकी शिनाख्त की गई तो पता चला कि युवती मुंडाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पिता एक दिन पहले उसके मामा के पास छोड़कर गए थे. मामा से पुलिस ने पूछताछ की तो  खुलासा हुआ कि युवती कुछ दिनों पहले एक युवक के साथ सुबह चली गई थी और शाम को वापस आई थी. युवती की मां को भी उसके प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली थी. इसी मामले पर जब मामा ने युवती को समझाने की कोशिश की तो वह नहीं मानी.'

एसएसपी रोहित सिंह ने आगे बताया कि, 'युवती के ना मानने पर मामा ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. युवती पहचान छुपाने के लिए घर से 400 - 500 मीटर की दूरी पर उसको पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मृतका के मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके माता-पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है.'
 

    follow whatsapp