नोएडा के थाना सेक्टर-20 में एक महिला ने वकील, उसके मुंशी सहित चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है. महिला के पति को नोएडा पुलिस ने किसी मामले में जेल भेजा था.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि वकील और उसके मुंशी ने महिला के पति की जमानत करवाने के बहाने उसे बुलाया और अपने साथियों के साथ उससे कथित तौर पर गैंगरेप किया.
सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ की रहने वाली एक महिला ने बल्लभगढ़ पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वकील विकास के मुंशी का उसके पास फोन आया कि वह उसके पति की जमानत करवा देगा.
शर्मा ने बताया कि महिला का आरोप है कि वह वकील महेश, उसके मुंशी विकास से मिलने के लिए अदालत गई. ये लोग महिला को लेकर सेक्टर-दो स्थित एक ऑफिस में गए. वहां पर महेश, विकास, देवेंद्र और एक अन्य व्यक्ति ने उससे गैंगरेप किया.
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने महिला से कई दिनों तक रेप किया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. वहीं पीड़िता का कहना है कि उससे गैंगरेप की जानकारी जब उसके पति को मिली तो वह उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता के अनुसार, इस घटना की वजह से उसकी जिंदगी मुश्किलों में घिर गई है.
बिजनौर: 12 वर्षीय लड़की से रेप के प्रयास के आरोप में एक अधेड़ गिरफ्तार
ADVERTISEMENT