उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 18 नवंबर को जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प के दौरान दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुकरिहांव गांव निवासी शिवशंकर पांडेय और रमाशंकर पांडेय के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद है और रमाशंकर आज अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे, जिसका शिवशंकर ने विरोध किया.
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों के परिवार के लोग आपस में उलझ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे तथा अस्त्र-शस्त्र लेकर टूट पड़े.
आरोप है कि इसी दौरान रमाशंकर पांडेय के बेटे आशीष और उसकी पत्नी ममता ने धारदार हथियार से शिवशंकर के परिवार पर हमला बोल दिया. जिससे शिवशंकर की बेटियों पूर्णिमा (25) और अंतिमा (21) की मौके पर ही मौत हो गई.
कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आशीष और उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बेटे की तलाश की जा रही है.
मातम में बदला खुशी का माहौल, तिलक के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT