उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि शौच के लिए गई नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने रेप किया. इसके बाद नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय नाबालिग से कथित तौर पर रेप की खबर पूरे गांव में फैल गई थी, जिससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, नाबालिग के परिजनों ने पड़ोस के युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है.
इस मामले में मृतका के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी गांव के बाहर जंगल में शौच के लिए गई थी. तभी पहले से घात लगाए पड़ोस में रहने वाले एक युवक उसे जबरदस्ती खींचकर गन्ने की खेत में ले गया कर फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घर पहुंची नाबालिग ने घटना पूरी जानकारी अपनी दादी को दी और बाद में कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया, “जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था. लड़की के परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है. हालांकि, लड़की की मां ने एक तहरीर दिया है, जिसमें उन्होंने बेटी की मौत से पहले उसके बाबा और पापा पर मारने का आरोप लगाया है. तहरीर में बताया गया है कि शौच के लिए गई नाबालिग जब देरी से घर लौटी तो उसके बाबा और पापा ने उसे मारने के लिए दौड़ाया था.”
राजेश कुमार ने बताया कि मामले में की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बलिया: किशोरी से रेप के आरोप में दो नाबालिगों पर मुकदमा दर्ज
ADVERTISEMENT