गोवध के आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

भाषा

• 09:30 AM • 21 Dec 2021

उत्तर प्रदेस के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा इलाके में ग्रामीणों ने गोवध के कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस दल…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेस के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा इलाके में ग्रामीणों ने गोवध के कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिसमें एक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकिम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीकड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी रेशम पाल, कांस्टेबल बिजेंद्र और अमित यादव रविवार को सीकरी गांव उस समय घायल हो गए जब वे कुरैशी को गिरफ्तार करने गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. कुरैशी पर गोवध के 11 मामलों और अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस थाना प्रभारी सुभाष के अनुसार कुरैशी के 12 समर्थकों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (तोमर धड़े) के उपाध्यक्ष हाजी शान मोहम्मद शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि हमले में शामिल सभी ग्रामीणों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुजफ्फरनगर: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

    follow whatsapp