उत्तर प्रदेश के कानपुर से लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हुआ यूं कि प्रेमिका का दिल जीतने के लिए प्रेमी द्वारा रची गई लूट की साजिश का कानपुर की चकेरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल, प्रेमिका ने कार में घूमने की फरमाइश जाहिर की थी, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका का दिल रखने के लिए कार ही लूट ली. लेकिन जब प्रेमी प्रेमिका के साथ कार में घूम रहा था तब चकेरी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि गाजीपुर के रहने वाले राहुल नामक युवक ने अपने दोस्त फिरोज के साथ फतेहपुर से कार लूटी थी. राहुल ने घटना को अंजाम तो दे दिया था, लेकिन उसने कार का नंबर नहीं बदला.
उधर, रामस्वरूप नामक कार मालिक ने फतेहपुर पुलिस को मामले में एफआईआर दे दी थी. वहीं, फतेहपुर पुलिस ने कानपुर पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी. 17 सितंबर को जब राहुल अपनी प्रेमिका और दोस्त फिरोज के साथ चकेरी हाईवे से गुजरा तो पुलिस ने कार का नंबर देखकर उसे पकड़ लिया.
कार लूट की घटना की प्रेमिका को नहीं थी जानकारी
पुलिस पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि उसे नहीं पता था कि राहुल इस गाड़ी को लूट कर लाया था. इसके बाद पुलिस ने लड़की को तो छोड़ दिया लेकिन राहुल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रिपोर्ट: रंजय सिंह
शौकीन मिजाज चोर! मियां-बीवी महंगी गाड़ियों के लिए करते थे चोरी, खुद के लिए खरीदी जैगुआर
ADVERTISEMENT