गाजीपुर में हुई दो RPF जवानों की हत्या? रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव

विनय कुमार सिंह

• 10:44 AM • 21 Aug 2024

Ghazipur News: गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो आरपीएफ जवानों के शव, हत्या की आशंका, पुलिस और आरपीएफ द्वारा जांच जारी.

Ghazipur News

Ghazipur News

follow google news

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां दोनों जवानों के शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए. शवों की पहचान मुगलसराय जंक्शन पर तैनात आरपीएफ सिपाही जावेद खान (40) और प्रमोद कुमार सिंह (36) के रूप में हुई है. जावेद खान दिलदारनगर, गाजीपुर के निवासी थे, जबकि प्रमोद कुमार सिंह आरा, बिहार से थे. 

यह भी पढ़ें...

मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा है कि हत्या के बाद शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया. जावेद खान के भाई फैजान ने बताया कि जावेद अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे और जिस तरह से उनका शव मिला है, उससे यह साफ प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरपीएफ जवान सोमवार रात मुगलसराय से मोकामा के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे, लेकिन मंगलवार को आरपीएफ कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वे ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और उनके शव रेलवे ट्रैक पर मिले.

 

 

फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और आरपीएफ दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं.  पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या हादसे का. परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है, और पुलिस पर मामले की निष्पक्ष जांच का दबाव है. 


 

    follow whatsapp