Etawah News: इटावा सदर तहसील में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पक्का तालाब चौराहे पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त की रात को कुछ लड़के इस चौराहे पर वीडियो बना रहे थे. उन्हीं में से एक लड़का सिगरेट जला कर पी रहा था. इस दौरान उसने प्रतिमा के मुंह से सिगरेट लगाकर कई बार इस तरह की अभद्रता की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कुर्मी समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट कर मुख्यमंत्री, आईजी, डीआईजी और इटावा पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लिया ये एक्शन
इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने के बाद आरोपी युवक आकाश पुत्र हनीफ निवासी पक्का तालाब को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जलती हुई सिगरेट मुंह से लगाने के आरोप में केस पंजीकृत करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
ट्वीट करने वाले राष्ट्रीय विचार मंच के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उनके संगठन सरदार पटेल राष्ट्रीय विचार मंच के द्वारा लगवाई गई थी. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद उनके कुर्मी समाज ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत ट्वीट के माध्यम से की.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. जो वीडियो में अराजक तत्व थे, उनमें से एक की गिरफ्तारी हुई है. शेष की खोजबीन चल रही है. इस प्रकरण में जो वीडियो क्लिप मिला है, उसके आधार पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इटावा: स्वतंत्रता दिवस पर PSP चीफ शिवपाल सिंह यादव ने महंगाई-भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा
ADVERTISEMENT