Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हैदरगढ़ थाना अंतर्गत नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, हरपालपुर के महंत मुकुंदपुरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध करने पर उन पर हमला हुआ. महंत के अनुसार, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, बृजेश, अज्जू शुक्ला और रामचंद्र गिरी समेत अन्य आधा दर्जन दबंगों ने भाजपा विधायक दिनेश रावत की मौजूदगी में उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. महंत का कहना है कि इस दौरान विधायक और उनके सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने रहे, जिससे महंत आहत होकर आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
विधायक ने कही ये बात
वहीं, विधायक दिनेश रावत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वह मंदिर पहुंचे थे जब विवाद पहले से ही खड़ा हो चुका था और वहां डायल 112 की गाड़ी भी मौजूद थी. विधायक का कहना है कि, यह विवाद दो साधुओं के बीच का है और इसमें पेड़ काटने और आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद था. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर में उनका दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु की कामना के लिए था.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने महंत मुकुंदपुरी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर बारा एएसपी अखिलेश नारायण मिश्र ने बताया कि, 'मंदिर परिसर में कुछ गैर प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई की जा रही थी, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। यह विवाद मंदिर के दो महंतों के बीच था जिसमें एक दूसरे महंत को चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है.'
ADVERTISEMENT