रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा-मेडिकल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. RRB ने पैरा-मेडिकल के 1376 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कराना होगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. बता दें कि ये आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ये होनी चाहिए योग्यता
आरआरबी पैरा-मेडिकल भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. जबकि अन्य पदों के लिए मास्टर डिग्री, बीएससी, डिप्लोमा, या बैचलर डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा, कुछ पदों के लिए 'रजिस्टर्ड नर्स एंड मिडवाइफरी' का प्रमाण पत्र भी आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त करें और उसी के अनुसार आवेदन करें.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. सामान्य रूप से न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है. जबकि अधिकतम आयु सीमा विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की विशेष छूट का प्रावधान किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जरूर चेक करें.
ADVERTISEMENT