SSC GD Bharti: जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों पर निकली बंपर भर्ती! जानें आवेदन की आखिरी तारीख

यूपी तक

07 Sep 2024 (अपडेटेड: 07 Sep 2024, 08:20 AM)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार 39,481 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की गई है, जो देशभर के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है.

UPTAK
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी.

point

39,481 से अधिक पदों पर होगी भर्ती.

point

आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है.

SSC GD Bharti: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार 39,481 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की गई है, जो देशभर के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार  ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है.

यह भी पढ़ें...

SSC ने इस बार जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल पद के लिए कुल 39,400 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है. ये रिक्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसे BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF, और असम राइफल्स में होंगी. इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

जीडी कांस्टेबल को पे लेवल 3 के मुताबिक 21,700-69,100/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. वहीं एनसीबी में सिपाही पद की सैलरी (18,000-56,900/-)है.

 

 

योग्यता और पात्रता

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC) के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, प्राथमिक गणित, और अंग्रेजी/हिंदी पर आधारित प्रश्न होंगे.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST): लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

मेडिकल परीक्षा: शारीरिक परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.

    follow whatsapp