UP Police SI Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती के बाद एक और पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भी भर्ती निकल गई है. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 921 पुलिस एसआई की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
ADVERTISEMENT
इतने पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती के बाद अब SI रैंक में भर्ती आई है. बता दें कि इस भर्ती में उप निरीक्षक गोपनीय के लिए 268 पद, सहायक उप निरीक्षक (गोपनीय लिपिक वर्ग) में 449 पद, सहायक उप निरीक्षक (लेखा लिपिक वर्ग) में 204 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस भर्ती से जुड़ी अहम बातें
- वैकेंसी को कैटेगरी वाइज देखें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 114 सीटें, EWS के लिए 25, ओबीसी के लिए 71, एससी के लिए 54 और एसटी के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं.
- वहीं इस भर्ती के लिए आयुसीमा की बात करें तो 21 से 28 वर्ष है. वहीं एसी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए इस भर्ती में 5 साल की छूट दी गई है.
- एजुकेशन – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यूपी पुलिस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी.महिला व पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT