UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीभा की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है.कांस्टेबल के 60244 पदों पर निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
चार शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. परीक्षा दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में होगी. ऐसे में पूरी परीक्षा कुल चार शिफ्ट में होगी.
परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी होनेके बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आने का इंतजार है. एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले जारी हो सकते हैं.
60 हजार पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी अधसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू जारी थी, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अधिकतम 22 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे.
ADVERTISEMENT