UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, आई गई बड़ी जानकारी

यूपी तक

• 04:15 PM • 19 Aug 2024

UP Police Constable Admit Card 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कल यानी मंगलवार 20 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा.

UP Police Recruitment Admit Card

UP Police Recruitment Admit Card

follow google news

UP Police Recruitment Admit Card 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कल यानी मंगलवार 20 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड मंगलवार शाम 5 बजे से जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी शाम पांच बजे से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर कुल 60244 पदों पर सीधी भर्तियां होनी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया है कि लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा इसी साल फरवरी के महीने में आयोजित हुई थी. मगर धांधली की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया था. अब फिर से पेपर लीक न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है.

दो पालियों में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है,  आधिकारिक वेबसाइट से मंगलवार को शाम पांच से डाउनलोड कर सकते हैं.  बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित टेस्ट होगा, दूसरा फिजिकल और तीसरे चरण में डॉक्युमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा.  प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे.  

    follow whatsapp