UPPSC ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, जानें कितनी है सैलरी और कैसे करें आवेदन

यूपी तक

• 11:55 AM • 30 Aug 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय केंद्रीय सेवा सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2024 भर्ती 2023 के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 38 पदों के लिए निकली है.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय केंद्रीय सेवा सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2024 भर्ती 2023 के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये आवेदन असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 38 पदों के लिए निकली है.  इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up .nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस पद के लिए 30 से 45 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की  आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर दी गई है . बता दें कि इन पदों की भर्ती लिखित और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.   इन भर्तियों के लिए 18 अनारक्षित जाति , 10 ओबीसी , 7 एससी और 3 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 225 रुपये फीस निर्धारित की गई है और  एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये करने होंगे. 

कितनी है सैलरी 

बता दे असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद की सैलरी 56,100 रुपये से  लेकर 1,77,500 रुपये तक हो सकती है और यह सैलरी पद के हिसाब से तय की जाएगी. 

कैसे करें आवेदन 

- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर  पंजीकरण करें.
- पंजीकरण की सूची को सही से भरें और साथ ही जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उन्हें ध्यानपूर्वक आपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर लें. 
- अंत में पंजीकरण के फार्म का एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.

    follow whatsapp