UPPSC: नर्सिंग स्टाफ के 2240 पदों पर निकली भर्ती, 1.42 लाख तक की है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

यूपी तक

• 11:50 AM • 11 Sep 2023

UPPSC Nursing Staff Notification 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में योग्य…

UpTak

UpTak

follow google news

UPPSC Nursing Staff Notification 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 04 अक्टूबर 2023 तक है.

यह भी पढ़ें...

 

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नौकरी पाने के बाद आवेदकों को पद के आधार पर पे-लेवल 7 के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक वेतन मिलेगा.

2000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2240 स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान 2240 पदों को भरेगा, जिनमें से 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के लिए हैं और 2069 रिक्तियां चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग यूपी में स्टाफ नर्स (महिला) के पद के लिए हैं.

इस उम्र के लोग कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु वर्ग में छूट का भी प्रावधान है.

उम्मीदवार को स्टाफ नर्स भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना जरूरी है. इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. आवेदन को पूरा करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है वरना निरस्त कर दिया जाएगा, उम्मीदवारों को सलाह है कि आवदेन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. यहां आपको आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल मिल जाएगी.

आवेदन करने की ये है प्रक्रिया

1. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर उपलब्ध नर्स पदों के लिंक को देखें.
3. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
4. आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. अपनी जानकारी दोबारा जांचें और फॉर्म सब्मिट करें.

    follow whatsapp