ITBP Vacancy 2024: आईटीबीपी जॉइन कर कमा सकते हैं 81100 रुपये तक सैलरी, बस करना होगा ये काम

यूपी तक

04 Sep 2024 (अपडेटेड: 04 Sep 2024, 12:02 PM)

ITBP Vacancy 2024: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. बता दें यह भर्ती ITBP कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) और हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनरी) के लिए की जानी हैं.

UPTAK
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं.

point

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

point

आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर है.

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ITBP ने 128 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. बता दें यह भर्ती ITBP कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) और हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनरी) के लिए की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे.

यह भी पढ़ें...

आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है.

सैलरी

बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. जबकि कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन के पद के लिए 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.

    follow whatsapp