उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिजय तिवारी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 (AILET) में शानदार प्रदर्शन करते हुए AIR 9 हासिल किया है. अभिजय कोचिंग इंस्टीट्यूट करियर लॉन्चर में LST बुलेट बैच के स्टूडेंट रहे हैं. अभिजय की इस इस कामयाबी से उनके टीचर्स के साथ-साथ उनकी मां भी काफी खुश हैं. AILET जैसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में सफल होना आसान नहीं है. ऐसे में यूपीTak ने अभिजय से बातचीत करते हुए उनके पढ़ाई की स्ट्रैटजी और उनके फ्यूचर प्लान्स को जानने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अभिजय तिवारी यूपी से एक मात्र ऐसे स्टूडेंट हैं जिन्होंने AILET के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. अभिजय ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा AILET में AIR 9 हासिल किया है. आपको बता दें कि AILET 2025 का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली कराती है. AILET परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को पांच वर्षीय बीए एलएलबी ओनर्स, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है.
मां पढ़ाती हैं ट्यूशन
यूपी Tak से बातचीत करते हुए अभिजय ने बताया कि वह एक एक सिंपल फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं. उनकी मां एक सिंगल पैरेंट हैं, जो खुद एक ट्यूशन टीचर के रूप में काम करती हैं. अभिजय ने बताया कि उन्होंने 11वीं और 12वीं के लिए ओपन स्कूलिंग का ऑप्शन चुना है. इसके साथ ही वह नोएडा में रहकर करियर लॉन्चर नोएडा सेक्टर 62 से अपनी कोचिंग करते हैं.
उम्मीद नहीं किया था AIR-9
अभिजय ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त पहले CLAT के एग्जाम दिया था, जिसमें उनके मन मुताबिक रिजल्ट नहीं आया था. ऐसे में वह काफी निराश हो गए थे. अभिजय ने बताया कि CLAT के रिजल्ट की वजह से उन्होंने बेमन से इसका एग्जाम दिया था. ऐसे में AIR- 9 से वह खुद हैरान और खुश हैं. अभिजय के अनुसार इस एग्जाम में उनके CLAT की तैयारी ने काफी मदद की. उन्होंने बताया कि CLAT और AILET का सिलेब्स लगभग एक जैसा ही होता है. बस CLAT के एग्जाम में एनालिटिकल रीजनिंग के सवाल ज्यादा होते हैं. वहीं AILET के एक्जाम में जीके के सवालों की संख्या बढ़ जाती है.
पढ़ाई की स्ट्रैटजी
अभिजय ने बताया कि वह कोचिंग और सेल्फ स्टडी के साथ-साथ अपने दोस्त कृष्णा के साथ बैठकर गुप्र स्टडी किया करते थे. उन्होंने बताया कि एक साथ पढ़ाई करने पर GK के सवाल आसानी से समझ आ जाते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर डिस्कशन भी हो जाता है.
AILET या फिर CLAT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अभिजय ने बताया कि किसी भी असफलता से घबराएं नहीं. डबल मेहनत के साथ कोशिश करें, पॉजिटिव रिजल्ट जरूर मिलेगा.
ADVERTISEMENT