मान्या जैन ने JEE Advanced में किया कमाल, देखें IIT कानपुर जोन के स्टूडेंट्स की लिस्ट

यूपी तक

09 Jun 2024 (अपडेटेड: 09 Jun 2024, 04:06 PM)

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है. वहीं अन्य 40,284 लड़के हैं.

UPTAK
follow google news

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है. वहीं अन्य 40,284 लड़के हैं. इस परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं बात करें जोन वाइज टॉपर्स की तो आईआईटी कानपुर के मान्या जैन ने CRL 75 के साथ कानपुर जोन में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें...

कानपुर जोन टॉप 5 कैंडिडेट्स

जोन नाम कॉमन रैंक लिस्ट(CRL)
कानपुर मान्या जैन 75
  शुभम नायर 131
  गर्व चौध 163
  श्रेष्ठा गुप्ता 191
 

सिद्धार्थ अग्रवाल

306

किस जोन से हैं सबसे अधिक टॉपर्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) से हैं. रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है. बता दें कि आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) से हैं. रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है. बता दें कि आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) से हैं. रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है. बता दें कि आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें. 
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 
 

स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें. 
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 
 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है. वहीं अन्य 40,284 लड़के हैं. इस परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं बात करें जोन वाइज टॉपर्स की तो आईआईटी कानपुर के मान्या जैन ने CRL 75 के साथ कानपुर जोन में टॉप किया है.

कानपुर जोन टॉप 5 कैंडिडेट्स

जोन नाम कॉमन रैंक लिस्ट(CRL)
कानपुर मान्या जैन 75
  शुभम नायर 131
  गर्व चौध 163
  श्रेष्ठा गुप्ता 191
 

सिद्धार्थ अग्रवाल

306

किस जोन से हैं सबसे अधिक टॉपर्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर हैं. शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) से हैं. रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है. बता दें कि आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

    follow whatsapp