UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 12वीं और 10वीं परीक्षाओं के नतीजे 25 अप्रैल को जारी कर दिए गए. आपको बता दें कि इस बार आपको बता दें कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में महोबा के शुभ छपरा ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं, 10वीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस बार 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में छात्रों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिला. इस बार एक ही रैंक पर कई छात्रों ने अपनी दावेदारी पेश की. आगे खबर में देखिए 12वीं और 10वीं के टॉप-3 छात्रों की सूची.
ADVERTISEMENT
12वीं कक्षा के ये हैं टॉप-3 छात्र
1. शुभ छपरा (489/500) रैंक 1
2. सौरभ गंगवार (486/500) रैंक 2
3. अनामिका (486/500) रैंक 2
4. प्रियांशु उपाध्याय (485/500) रैंक 3
5. खुशी (485/500) रैंक 3
6. सुप्रिया (485/500) रैंक 3
कुछ ऐसा ही हाल 10वीं की टॉपर्स लिस्ट का है. 10वीं में प्रियांशी ने टॉप किया है, लेकिन सेकेंड रैंक पर दो स्टू़डेंट्स हैं. कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर को दूसरा स्थान मिला है. इन दोनों को 600 में 587 नंबर आए हैं. इसी तरह तीसरी रैंक पर तीन स्टूडेंट्स हैं. 10वीं के टॉप 3 रैंक की इस लिस्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं.
ये हैं 12वीं कक्षा के टॉप-3 छात्र
1. प्रियांशी सोनी (590/600) रैंक 1
2. कुशाग्र पांडेय (587/600) रैंक 2
3. मिश्कत नूर (587/600) रैंक 2
4. कृष्णा झा (586/600) रैंक 3
5. अर्पित गंगवार (586/600) रैंक 3
6. श्रेयसी सिंह (586/600) रैंक 3
आइए सबसे पहले बात करते हैं 12वीं के टॉपर्स लिस्ट की. इस लिस्ट में पहला स्थान शुभ छपरा का है, लेकिन दूसरी रैंक पर दो टॉपर हैं. एक हैं पीलीभीत के SVMIC बिसालपुर स्कूल के स्टूडेंट सौरभ गंगवार और दूसरी हैं जसवंत नगर, इटावा की अनामिका. इन दोनों ही स्टूडेंट्स को 500 में 486 नंबर मिले हैं. इसी तरह रैंक 3 पर तीन टॉपर्स हैं. 12वीं के टॉप 3 रैंक की इस लिस्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं.
नीचे रोल नंबर डालकर देखें 12वीं का रिजल्ट
ADVERTISEMENT