इतिहास की किताब से क्यों हटाया गया मुगलों का चैप्टर? NCERT के डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात

यूपी तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 07 Apr 2023, 06:21 AM)

UP News: NCERT की किताबों से मुगलों के चैप्टर को हटाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, इस मामले में अब NCERT…

UPTAK
follow google news

UP News: NCERT की किताबों से मुगलों के चैप्टर को हटाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, इस मामले में अब NCERT के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी ने सफाई दी है. उन्होंने इस खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ मुगल इतिहास की ही बात क्यों की जा रही है? गणित, विज्ञान, भूगोल समेत सभी विषयों में कंटेंट कम किया गया है.’

यह भी पढ़ें...

NCERT के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा, “ये गलत है, झूठ है. मुगलों को हटाया नहीं गया है. पिछले साल रैशनेलाइजेशन प्रोसेस हुआ था, क्योंकि कोविड-19 की वजह से सब जगह बच्चों पर प्रेशर था. इसके लिए पूरे देश और समाज से यह महसूस किया गया कि बच्चों का कंटेंट लोड कुछ कम करना चाहिए. उसके लिए रैशनेलाइजेशन का प्रोसेस होता है. एक्पर्ट्स की कमिटी ने छठी से लेकर 12वीं तक की पुस्तकें देखीं. इस प्रक्रिया के तहत उन्होंने देखा कि अगर इस चैप्टर (मुगल दरबार) को हटा देंगे तो बच्चों के नॉलिज में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “ये जो लोग डिबेट कर रहे हैं, इसकी जरूरत नहीं है. और जो नहीं जानते हैं वो किताब देख लें. उनके दिखेगा कि अभी भी हम 12वीं कक्षा में एक बढ़िया चैप्टर मुगल काल का पढ़ाया जा रहा है. हम मुगलों का वो चैप्टर पढ़ा रहे हैं जिससे उनकी नीतियों और कार्यों के बारे में पता चलेगा.”

दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि ‘केवल मुगल इतिहास की ही बात क्यों की जा रही है, गणित, विज्ञान, भूगोल समेत सभी विषयों में कंटेंट कम किया गया है. जहां तक मुगल इतिहास के बारे में बात की जा रही है तो छात्र अगर एक कक्षा में पढ़ते हैं तो उसी बारे में दूसरी कक्षा में पढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है.’

    follow whatsapp