UP News: लोकसभा चुनावों का परिणाम 4 जून को आने वाला है. ऐसे में कई राजनीतिक विश्लेषक और राजनीतिक रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश और देश को लेकर अपना प्रिडिक्शन जारी किया है. इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी अब उत्तर प्रदेश को लेकर अपना आकलन बताया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल राजदीप सरदेसाई News Tak के शो मंच पर आए. इस दौरान उनसे उत्तर प्रदेश और देश को लेकर सवाल किया गया. राजदीप सरदेसाई से पूछा गया कि आखिर उत्तर प्रदेश और देश में क्या होने जा रहा है? यूपी में भाजपा और सपा-कांग्रेस में कौन किस पर भारी है? इस दौरान राजदीप सरदेसाई ने कई अहम बात बताई.
यूपी को लेकर ये बोले राजदीप सरदेसाई
राजदीप सरदेसाई ने कहा, यूपी में अभी भी योगी आदित्यनाथ प्रसिद्ध हैं. लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने इस बार टिकट बंटवारा सही किया है. सपा-कांग्रेस ने समीकरण को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया है. मगर फिर भी मैं नहीं मानता कि उत्तर प्रदेश में कोई बहुत बड़ा उल्टफेर होने जा रहा है.
राजदीप सरदेसाई ने आगे कहा, पिछली बार यानी साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट ऐसी थी, जो भाजपा ने 50 हजार से कम वोटों से जीती थीं. अब देखना ये होगा कि इस बार इन सीटों पर क्या होना है. इन सीटों पर कैसा परिणाम आता है. दूसरी तरफ इस बार 8 से 10 लोकसभा सीट ऐसी हैं, जहां सपा-कांग्रेस का समीकरण भाजपा से ज्यादा मजबूत है. देखना ये होगा कि इस चुनावों में उन सीटों का क्या होगा?
राजदीप सरदेसाई ने कहा, हो सकता है कि सीटों में उतार-चढ़ाव हो. मगर यूपी में ऐसा कोई बड़ा उल्टफेर नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के बीच में भाजपा का खूब समर्थन हैं और यूपी में शासन और राशन का असर बरकरार है.
देश में भाजपा को आ रही इतनी सीट
इस दौरान राजदीप सरदेसाई ने ये भी बताया कि उनके अनुसार देश में भाजपा कितनी सीट जीत जीतने जा रही है. राजदीप सरदेसाई ने कहा, देश की ज्यादातर जनता देश में स्थिरता चाहती है. लोगों के मन में है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्थिर सरकार दी है. मोदी सरकार को लेकर लोगों में विरोध नहीं है और सरकार को लेकर गुस्सा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, कुछ वर्गों और कुछ इलाकों में मोदी सरकार को लेकर लोगों में गुस्सा हो सकता है. मगर पूरे देश में ऐसा नहीं है. लोगों को देश में स्थिरता चाहिए, जो मोदी सरकार उनको देश में दे रही है. इसलिए इस चुनाव में भाजपा विपक्ष से आगे है.
राजदीप सरदेसाई ने कहा, भाजपा को इस लोकसभा सीट में 280 सीट के करीब मिलने जा रही हैं. अगर भाजपा को इससे ऊपर सीट मिलती है, तो भाजपा इससे आगे का कोई भी आंकड़ा टच कर सकती है. दूसरी तरफ अगर भाजपा की सीट कम होती है, तो कम से कम 250 लोकसभा सीट भाजपा को मिलेंगी ही.
ADVERTISEMENT