Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव से पहले जेल में सपा नेता आजम खान और अखिलेश यादव की मुलाकात की काफी चर्चा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर पहले ही चरण में ही मतदान है. पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट अपने नाम की थी. अखिलेश यादव सातवें चरण के चुनाव वाली सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुके हैं, लेकिन रामपुर का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है. वहीं लोकसभा चुनाव के इस उठापटक के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे.
ADVERTISEMENT
काफी अहम है ये मुलाकात
जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेल में बंद नेता के गृह जिले रामपुर से उम्मीदवार पर भी विचार-विमर्श किया गया. मैं आजम खान से जेल में मिलने गया था, जब किसी को अलग-थलग कर दिया जाता है, तो दिक्कतें होती हैं… मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा, उनके परिवार को न्याय मिलेगा. खान साहब को लगातार अन्याय का सामना करना पड़ रहा है.
अखिलेश ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, कहीं भी देखिए. हर जगह फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. चुनावी बांड के खुलासे के कारण दिल्ली में भी क्या हो रहा है, देखिए दिल्ली के मुखमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. सीबू सरोने के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी मामले दर्ज कराने का रिकॉर्ड बना रही है.'बता दें कि समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे आजम खान जेल में हैं. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम भी जेल में हैं. फातिमा समाजवादी पार्टी से सांसद और अब्दुल्ला विधायक रह चुके हैं. आजम समेत तीनों नेताओं को सजा हो चुकी है. अब वे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT