Amethi Lok Sabha Journalists prediction on exit poll 2024 : अमेठी में कौन जीत रहा चुनाव?

अभिषेक त्रिपाठी

01 Jun 2024 (अपडेटेड: 01 Jun 2024, 06:54 PM)

Rampur Lok Sabha Journalists prediction on exit poll 2024 : उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट कही जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट पर सबकी नजर है. अमेठी में इस बार भाजपा ने फिर से मौजूदा  सांसद स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है.

Amethi Lok Sabha exit poll 2024

Amethi Lok Sabha exit poll 2024

follow google news

Amethi Lok Sabha exit poll 2024 : उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट कही जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट पर सबकी नजर है. अमेठी में इस बार भाजपा ने फिर से मौजूदा  सांसद स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा चुनाव मैदान में हैं. वहीं चार जून को आने वाले नतीजों से पहले जानिए अमेठी के पत्रकारों से वहां का एग्जिट पोल. ॉ

यह भी पढ़ें...

क्या कहते हैं अमेठी के पत्रकार

अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारती ने बताया कि, 'जीत-हार की बात कोई पूरी तरह से नहीं बता सकता पर इस चुनाव में सत्ता पक्ष ने जनता के मुद्दों की नहीं छुआ. वहीं विपक्ष ने जनता के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी को अच्छे तरह से उठाया है. अमेठी में मतदान प्रतिशत भी पिछली बार से कम रहा. कुल मिलाकर अमेठी में स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है, मुकाबला एकतरफा नहीं है.'

वहीं स्थानीय पत्रकार माता प्रसाद ने बताया कि, 2019 के मुकाबले अमेठी में इस बार चुनाव काफी रोचक हो गया है. मतदान के दौरान देखा गया कि अमेठी के किसी बूथ पर भाजपा आगे चल रही थी और किसी पर कांग्रेस.  स्मृति ईरानी के लिए मुकाबला एकतरफा नहीं है, हो सके जैसे 2019 में नतीजा चौंकाने वाला आया था और उसी तरह से इस बार भी रिजल्ट चौंकाने वाले आ सकते हैं.' 

पत्रकार ललित कुमार ने बताया कि, 'अमेठी में इसबार कांग्रेस ने काफी अच्छे मुद्दों को लोगों के बीच उठाया है. खासकर छुट्टा जानवरों से जुड़े मुद्दे को. छुट्टा जानवर अमेठी में एक बड़ी समस्या है और सत्ता पक्ष की तरफ से उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लोगों की बीच में रहकर ऐसा पता चला कि कांग्रेस के केएल शर्मा की अच्छी हवा बनी थी और हो सके वो एक बड़ा उलटफेर कर दें. अमेठी में हार जीत का अंतर काफी कम होने वाला है.'

2019 में आए थे ऐसे नतीजे

पार्टी  प्रत्याशी  वोट
भाजपा  स्मृति ईरनी 
468,514
नोटा  
3,940
कांग्रेस राहुल गांधी  413,394
हार जीत का अंतर 55,120  

नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

    follow whatsapp