लोकसभा चुनाव के लिए सपा की आई एक और लिस्ट, जानें अखिलेश ने किसे-किसे दिया टिकट?

यूपी तक

14 Apr 2024 (अपडेटेड: 14 Apr 2024, 02:16 PM)

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और सूची जारी कर दी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

follow google news

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और सूची जारी कर दी. सपा की लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस लिस्ट की खास बात ये है कि जौनपुर से सपा ने रामशंकर राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है. चर्चा थी कि इस सीट से सपा, बाहुबली धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दे सकती है.

यह भी पढ़ें...

जानें किसे कहां से मिला टिकट  

  • फूलपुर - अमरनाथ मौर्य 
  • श्रावस्ती - राम शिरोमणि वर्मा
  • डुमरियागंज - भीष्म शंकर कुशल 
  • संतकबीरनगर - लक्ष्मीकांत 
  • सलेमपुर - रमाशंकर राजभर 
  • जौनपुर - बाबू सिंह कुशवाहा 
  • मछलीशहर - प्रिया सरोज

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अब तक 55 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. सपा को अभी और सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान करना है.बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन के तहत 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, गठबंधन के तहत कांग्रेस 17 और TMC 1 सीट पर चुनावी मैदान में है. 

    follow whatsapp