Noida News: नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि एक सोसाइटी में रहने वाली युवती का जन्मदिन मनाया जा रहा था. पार्टी में युवती के दो दोस्त, जितेंद्र शर्मा (24) और चिराग चौधरी, शामिल हुए थे.
ADVERTISEMENT
कैफे पार्टनर के बीच बढ़ा झगड़ा
जितेंद्र और चिराग आपस में मित्र थे और बीटा-2 क्षेत्र में एक कैफे चलाते थे. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इसी दौरान चिराग ने गुस्से में आकर जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया.
जितेंद्र की मौत और पुलिस जांच
घटना के बाद जितेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को संदेह है कि दोनों युवक युवती को पसंद करते थे, और इसी को लेकर विवाद हुआ. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चिराग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. युवती और अन्य गवाहों से भी बयान लिए जाएंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके. इस घटना से सोसाइटी में सनसनी फैल गई है.
ADVERTISEMENT