UP Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से इस बार फिर से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. क्योंकि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करने जा रही है. बता दें कि मिर्ज़ापुर में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है.
ADVERTISEMENT
राजा भैया का बड़ा एलान
बता दें कि बुधवार को मिर्ज़ापुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जनसत्ता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी से मुलाकात की और पार्टी का समर्थन दिया. यूपी तक से बात करते हुए जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा ने बताया कि, 'राजा भैया ने आज मिटिंग बुलाई थी और कहा कि मिर्जापुर में सपा को अपना समर्थन दिजिए.' वहीं ये पूछने पर कि सपा को समर्थन देने के पीछे कोई शर्त है? इस सवाल पर उहोंने कहा कि, कोई शर्त नहीं है और हम अपना समर्थन सपा को दे रहे हैं. संभवत: राजा भैया खुद मिर्जापुर आएंगे प्रचार करने और इसका असर आपको चार जून के नतीजों में देखने को मिलेगा.'
अनुप्रिया पटेल ने कसे थे तंज
दरअसल, अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ की एक जनसभा में अब ईवीएम से राजा-रानी बनने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अब मां के पेट से राजा-रानी पैदा नहीं होते हैं. इसी पर राजा भैया का पलटवार भी सामने आया था. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिना नाम लिए राजा भैया पर खूब तंज कसे थे. कुंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि, लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता है. वह तो ईवीएम से पैदा होता है. उन्होंने बिना नाम लिए राजा भैया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कुंडा किसी की जागीर नहीं है. कुंडा की जनता ये बता चुकी है. ये देश अब संविधान से चलता है ना कि किसी की हुकूमत से.'
ADVERTISEMENT