ADVERTISEMENT
UP News: लोकसभा चुनाव के समर के बीच जैसे ही कुंडा के बेंती किला से खबर आई कि बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अंदरखाने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का आदेश जारी कर दिया, उसके बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल और तेज हो गई. दरअसल भाजपा नेताओं ने भी राजा भैया के महल बेंती किले में जाकर उनसे मुलाकात की थी. मगर राजा भैया ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने के संकेत दिए. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया के इलाके यानी प्रतापगढ़ में जाकर कुछ ऐसा बोला है, जो चर्चाओं में आ गया है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिना नाम लिए राजा भैया पर खूब तंज कसे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता है. वह तो ईवीएम से पैदा होता है. उन्होंने बिना नाम लिए राजा भैया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कुंडा किसी की जागीर नहीं है. कुंडा की जनता ये बता चुकी है. ये देश अब संविधान से चलता है ना कि किसी की हुकूमत से.
राजा भैया का प्रभाव शून्य- विनोद सोनकर
बता दें कि अब भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी राजा भैया पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राजा भैया का प्रभाव कुंडा में शून्य हो चुका है. क्षेत्र के तमाम क्षत्रिय नेताओं का कहना है कि अब राजा भैया का प्रभाव शून्य हो गया है.
हम समाज से अलग नहीं- राजा भैया
आपको बता दें कि ठाकुरों-राजपूतों की नाराजगी भी भाजपा के लिए यूपी में लगातार चुनौती बनी हुई है. इसी को लेकर राजा भैया ने UP Tak से बात करते हुए अपना बयान दिया. राजा भैया ने कहा था, क्षत्रिय समाज एक स्वाभिमानी समाज है. इस समाज को अभी तक भाजपा के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है. हो सकता है कहीं अपनों से चोट लगी हो...समाज आहात होता है तो सब आहात होते हैं. हम समाज से अलग नहीं हैं.
ADVERTISEMENT