'उन्हें डर है कि...', अखिलेश ने कन्नौज से दाखिल किया पर्चा तो अपर्णा यादव ने कही ये बात

यूपी तक

• 01:42 PM • 25 Apr 2024

समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखि‍लेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव के ल‍िए नामांकन दाखि‍ल क‍िया, जिसपर अपर्णा ने तंज कसा है.

UPTAK
follow google news

Kannauj Loksabha Seat : समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखि‍लेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव के ल‍िए नामांकन दाखि‍ल क‍िया. वहीं सपा प्रमुख के नामांकन दाखिल करने के बाद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.  अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डर की वजह से बड़े नेताओं को मैदान में उतरना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें...

अपर्णा यादव का बड़ा बयान

अपर्णा यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर कहा कि, 'लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है. क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर है. इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं. नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है.'

भाजपा नेता ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि, 'पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा. इसी के तहत उन्होंने (अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए. भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.'

कन्नौज से मैदान अखिलेश 

बता दें कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे पहले कन्नौज सीट से अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया था. उनके नाम का बकायदा ऐलान भी हुआ था, लेकिन अब आखिर में समाजवादी पार्टी की तरफ से यह तय हुआ है कि इस सीट पर अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे.

    follow whatsapp