Axis My India Exit Poll Result for Kairana: कैराना सीट का एग्जिट पोल, इकरा हसन का क्या हुआ?

यूपी तक

03 Jun 2024 (अपडेटेड: 04 Jun 2024, 07:20 AM)

Axis My India Kairana Exit Poll: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. कैराना सीट का भी एग्जिट पोल अब हमारे सामने है.

UPTAK
follow google news

Axis My India Kairana Exit Poll: यूपी समेत देशभर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद अब Lok Sabha Election 2024 के Exit poll सामने आ गए हैं. कैराना सीट का भी एग्जिट पोल अब हमारे सामने है. 4 जून को काउंटिंग से पहले आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन से इकरा हसन मैदान में हैं. बसपा ने श्रीपाल राणा को टिकट दिया है. क्या इकरा हसन यहां से बीजेपी को हराने में कामयाब हो पाएंगी? 

यह भी पढ़ें...

Kaiserganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates | Uttar Pradesh Election Results 2024 Live | Gorakhpur Lok Sabha election result 2024Raebareli Lok Sabha Election Result 2024 Live | Amethi Lok Sabha Election Result 2024 liveKannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live | Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 live

इससे पहले यूपी Tak ने कैराना के स्थानीय पत्रकारों से बात कर Kairana seat का उनका एग्जिट पोल जानना चाहा. पत्रकारों का एग्जिट पोल आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं. 

अब बात करते हैं इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की. इसके मुताबिक कैराना में बीजेपी के प्रदीप चौधरी मजबूत स्थिति में हैं. 

 

 

2019 में कैसे थे नतीजे

पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा  प्रदीप चौधरी 566,961
सपा+बसपा तबस्सुम हसन 4,74,801
कांग्रेस  हरेंद्र मलिक 69,355
जीत हार का अंतर    92,160

 

पत्रकारों का क्या है कैराना सीट का आकलन? नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें: 

 

    follow whatsapp