Bhola Singh BJP Bulandshahr Election Result 2024:बीजेपी के डॉ भोला सिंह जीते, जानें हार-जीत का अंतर

यूपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 01:59 PM)

Bulandshahr Lok Sabha Election 2024 result: बुलंदशहर लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. 2019 में बीजेपी से भोला सिंह इस सीट पर बसपा के योगेश वर्मा को हराया था. हालांकि 2014 में इस सीट पर बीजेपी से भोला सिंह ने बसपा से प्रदीप कुमार जाटव को शिकस्त दी थी.

UPTAK
follow google news

Bulandshahr Lok Sabha Election 2024 result: बुलंदशहर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि को 2  लाख 75 हजार  वोटों से हरा दिया है. दोनों प्रत्याशियों को क्रमशः इतने वोट मिले हैं. आपको बता दें कि 2019 इस सीट पर बीजेपी से भोला सिंह बसपा के योगेश वर्मा को हराया था.

यह भी पढ़ें...


 

पार्टी कैंडिडेट  
 
वोट
भाजपा भोला सिंह 
 
597310 
काँग्रेस शिवराम वाल्मीकि
 
322176 
बसपा गिरीश चंद्र
 
117424 
बहुमत    

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे ?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट बीजेपी से भोला सिंह इस सीट पर बसपा के योगेश वर्मा को 2 लाख 90 हजार के करीब वोटों के अंतर से हराया था. भोला सिंह को 681,321 वोट मिले थे, जबकि योगेश वर्मा को 3,91,264 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में  इस सीट पर बीजेपी से भोला सिंह ने बसपा से प्रदीप कुमार जाटव को हराया था. भोला सिंह को 604,449 वोट मिले थे और प्रदीप कुमार जाटव को 1,82,476 वोट मिले थे.
 

    follow whatsapp