UP Political News: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी अब The Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस (NDA) का हिस्सा बन गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जयंत NDA का हिस्सा तो बन गए हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में वह NDA के बैनर तले यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भाजपा ने यूपी की 50 लोकसभा सीटों पर नाम तय किए हैं. वहीं, खबर यह है कि यूपी में भाजपा अपने सहयोगी दलों के लिए 6 सीटें छोड़ेगी.
ADVERTISEMENT
किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को 2, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) को 2, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और यूपी के मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी को 1-1 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं.
जयंत को मिलेंगी कौनसी दो सीटें?
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि रालोद NDA के बैनर तले पश्चिमी यूपी की बागपत और बिजनौर सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.
यूपी में आज चुनाव हुए तो कौन रहेगा आगे?
लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर यूपी में कौन बाजी मारेगा? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए समय-समय पर ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच ZEE NEWS और MATRIZE ने अपने ओपिनियन पोल के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. यह ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया था.
बता दें कि ZEE NEWS और MATRIZE के ओपिनियन पोल से यूपी में विपक्ष को जोरदार झटका लगता हुआ दिख रहा है. दूसरी तरफ यहां NDA की बल्ले-बल्ले हो रही है. इस ओपिनियन पोल में NDA को आगामी लोकसभा चुनाव में 80 में 78 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. वहीं, INDIA (सपा-कांग्रेस) को महज 2 सीटें जीतने की बात सामने आई है. सबसे बड़ा झटका मायावती की बसपा को लगा है. ओपिनियन पोल के अनुसार, आगामी चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT