'वो दोनों इस दुनिया में नहीं रहे...' मुख्तार-अतीक को याद कर ओवैसी ने दिया ये बयान

अखिलेश कुमार

• 11:22 AM • 18 May 2024

उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से पिछड़ा-दलित-मुस्लिम (PDM) प्रत्याशी नरेंद्र सरोज के समर्थन में शुक्रवार को मंझनपुर में हुई एक जनसभा को AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया.

UPTAK
follow google news

Owaisi on Mukhtar & Atiq: उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से पिछड़ा-दलित-मुस्लिम (PDM) प्रत्याशी नरेंद्र सरोज के समर्थन में शुक्रवार को मंझनपुर में हुई एक जनसभा को AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया. इस मौके पर सिराथू विधायक पल्लवी पटेल मौजूद रहीं. अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने सत्ताधारी भाजपा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तीखा प्रहार किया है. खबर में जानिए ओवैसी ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा? 

यह भी पढ़ें...

ओवैसी ने पीएम मोदी पर यूं बोला हमला 

 

मंझनपुर में असदउद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'मोदी सरकार हैदराबाद की एक कंपनी के जरिए ड्रोन बनाकर इजराइल को भेजे रही और मोदी जी कह रहे हैं कि उन्होंने रमजान के महीने में इजराइल को हमला करने के लिए मना किया था.'

 

 

ओवैसी ने पत्रकारों के सवालों के दिए जवाब...

'अमित शाह ने बोला है कि मोदी को तीसरी बार पीएम बना दो...उसके बाद गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर हम सीधा कर देंगे' इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि 'नहीं लटका सकते कोर्ट है, संविधान है, कानून के मुताबिक काम करना पड़ेगा. हां वो चाहे तो गोली मार सकते हैं.'

'राम मंदिर के बाद सीता मंदिर पर राजनीति हो रही है...अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर के बाद बिहार के सीतामढ़ी में सीता का मंदिर बनाएंगे...उधर तेजस्वी यादव भी कह रहे हैं कि वो सीता मंदिर बनाएंगे' इस पर ओवैसी ने कहा कि 'देखिए ऐसा है बीजेपी वाले नौजवान युवाओ को रोजगार नहीं दे पाए. महंगाई को कम नहीं कर पाए. चीन को भगा नहीं पाए. तो बीजेपी के पास दिखाने को कुछ नही हैं. प्रधानमंत्री केवल हिन्दू-मुस्लिम कर रहे हैं, ये उनकी भाषा है.'

 

 

मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद पर क्या बोले ओवैसी? 

'क्या यूपी में दो माफिया हैं मुख्तार अंसारी-अतीक अहमद?' इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि 'देखिए वो दोनों इस दुनिया में नहीं रहे. एक तो पुलिस कस्टडी में थे वहां कुछ लोग आकर उनकी हत्या दिए . दूसरा जेल में थे. उनके परिवार ने कहा उन्हें जहर दे दिया गया. अब तो वो भी इस दुनिया में नहीं रहे...अब बताइये जो दूसरे पार्टिया हैं वो क्या हैं उनके ऊपर भी बड़े बड़े मुकदमे कर दिए गए हैं, उन पर कोई बात नहीं करता.'

    follow whatsapp