Fatehpur Loksabha Chunav Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सबके सामने हैं. 4 जून को हुई मतों की गिनती के बाद पता चला कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में काफी बड़ा नुकसान हुआ है. बता दें कि यूपी में भाजपा ने 33 सीटों पर जीत हाइल की है. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत सपा ने 37 जबकि कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं. इस बीच फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिंह सिकरवार उर्फ फौजी बाबा ने काउंटिंग वाले दिन धांधली का आरोप लगाया है. रामनाथ सिकरवार ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी को शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन्स के अनुसार VVPAT की पर्चियों से दोबारा मतगणना कराने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
यूपी कांग्रेस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी (इंडिया गठबंधन) श्री @Ramnath_singh_जी ने मतगणना में हुई धांधली को लेकर आगरा जिलाधिकारी से उच्चतम न्यायलय के आदेश का अनुपालन करते हुए VVPAT की पर्चियों की पुनः गिनती कराने की मांग की."
रामनाथ सिकरवार ने यूपी Tak से बातचीत में ये कहा
आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर यूपी Tak ने फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा, "मैं लगभग 2 बजे तक लीड कर रहा था. हर बिरादरी ने मुझे वोट दिया. जाट समाज, ठाकुर समाज, यादव समाज और मुस्लिम वोटरों ने मेरे लिए बंपर वोटिंग की थी. 2 बजे के बाद में सारी काउंटिंगआनन-फानन में की गई. एक दम से भाजपा उम्मीदवार 50 हजार वोटों से आगे हो गए थे. जब मुझे इललीगल काउंटिंग की आशंका हुई तो मैंने डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को रीकाउंटिंग के लिए पत्र लिखा. अब हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियम के हिसाब से VVPAT की पर्चियों से दोबारा काउंटिंग हो."
कैसा था फतेहपुर सीकरी का रिजल्ट?
गौरतलब है कि फतेहपुर सीकरी में भाजपा ने राजकुमार चाहर, कांग्रेस ने रामनाथ सिकरवार और बसपा ने पंडित रामनिवास शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था. यहां भाजपा के राजकुमार चाहर ने कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार को 43405 वोटों के अंतर से चुनाव हराया. इस चुनाव में राजकुमार चाहर को 445657 वोट जबकि रामनाथ सिकरवार को 402252 वोट मिले.
चुनाव में किसने कितनी सीटें जीतीं
आपको बता दें कि इस बार भाजपा ने पूरे में देश में 240 सीटें पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 101 हो गया है.
ADVERTISEMENT