Eatwa Lok Sabha Election Phase 3 Voting : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का चुनाव होने के बाद आज यानी 13 मई को चौथे चरण का मतदान खत्म हुआ. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश के कुल 13 सीटों पर 55 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. वहीं तीसरे चरण में यूपी के जिस 10 सीटों पर मतदान हुआ उनमें इटावा भी शामिल है. वहीं मतदान के दिन वहां कैसा माहौल रहा और स्थानीय पत्रकारों ने क्या कुछ देखा आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
पत्रकारों ने बताया पूरा हाल
इटावा के पत्रकार आशीष ने बताया कि, इटावा में सभी लोगों ने खुल कर मतदान किया है. सुबह से ही इटावा के हर मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लग गई थी. हालांकि जैसे-जैसे धूप चढ़ा भीड़ थोड़ा कम हुई पर समाज के हर वर्ग के लोगों ने खुल कर मतदान किया है. और लोगों ने मतदान विकास और सुरक्षा के नाम पर किया है. वहीं दूसरे पत्रकार हरीओम त्रिवेदी ने बताया कि, 'वोटर साईलेंट हैं, वोटर खुलकर नहीं बता रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय हित का मुद्दा चल रहा है.' वहीं पत्रकार दिलीप राय का कहना है कि, 'भाजपा और सपा में कड़ी संघर्ष है. अमेठी की जनता महंगाई से त्रस्त हैं, यहां कि जनता इस बार बदलाव चाहती है. वहीं पत्रकार रोहित का कहना है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर वोटिंग की हैं, और साथ ही विकास के नाम पर वोटिंग हुई है.'
वहीं पत्रकार मनोज दीक्षित ने बताया कि, 'जो क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य हैं, उन सभी ने इंडिया गठबंधन को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मतदान किया है. मतदाता हालांकि शांत होकर मतदान किया है. दलित बाहुल्य क्षेत्र में दलितों ने बसपा को सपा को और भाजपा तीनों को वोट किया है.'
इतनी हुई वोटिंग
इटावा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 54.35 फीसदी मतदान हुआ है. यहां भरथना विधानसभा सीट पर 55.01℅ इटावा विधानसभा सदर पर 53.58℅. सिकंदरा विधानसभा सीट पर 54.08℅, औरेया विधानसभा पर 53.38 फीसदी, दिबियापुर विधानसभा सीट पर 55.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इटावा लोकसभा सीट पर सात प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया और सपा के जितेंद्र दोहरे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
ADVERTISEMENT